सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की हुई मौत
शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।;
बहराइच, उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के रिसिया क्षेत्र में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि रिसिया क्षेत्र के बभनी मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मनोज यादव निवासी मूर्तिहा क्षेत्र के तौर की गयी है। वह सरिया मिल में मजदूरी करता था और हादसे के समय अपने दोस्त की बाइक से घर लौट रहा था।