स्विफ्ट की टक्कर से खाई में गिरी बाइक- बाप बेटे की मौत- तीसरा गंभीर

पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Update: 2025-08-30 08:15 GMT

सहारनपुर। शाकुंभरी देवी रोड पर हुए हादसे में स्विफ्ट कार की टक्कर से बेकाबू हुई बाइक गहरी खाई में जा गिरी, इस हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गई है, जबकि गांव के ही रहने वाले युवक को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

शनिवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक जनपद सहारनपुर के थाना बेहट क्षेत्र के गांव जसमोर में घर जमाई बनकर रह रहा गुलफाम अपने बेटे फरहान के साथ शुक्रवार को बाइक पर सवार होकर किसी काम से बेहट गया था। वापस लौटते समय रास्ते में मिला नौशाद भी उसकी बाइक पर सवार हो गया।

देर रात जिस समय वह शाकुंभरी देवी रोड पर गांव चुहडपुर कलां के सामने पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बेकाबू हुई बाइक सड़क किनारे स्थित खाई में जा गिरी, जिससे इस हादसे में गुलफाम और उसके बेटे फरहान की मौके पर की मौत हो गई।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह से घायल हुए नौशाद को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से सीरियस कंडीशन के चलते गुलफाम को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

पुलिस ने पिता पुत्र के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।Full View

Tags:    

Similar News