बाइक की टूटी चैन- घायल हुए दरोगा की मौत परिजनों में कोहराम
जैसे ही अधिकारियों को दरोगा की मौत की जानकारी मिली, वैसे ही वह अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए।
मेरठ। ड्यूटी खत्म होने के बाद वापस लौटते समय बाइक की चेन टूटने से बुरी तरह घायल हुए सब इंस्पेक्टर की अस्पताल में ट्रीटमेंट के दौरान मौत हो गई है। दरोगा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बुधवार को मेरठ के ट्रैफिक विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात मूल रूप से शामली के रहने वाले मिंतर कुमार की अस्पताल में मौत हो गई है।
घटनाक्रम के मुताबिक 2 दिन पहले जनपद मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र की महिला चौकी पर तैनात दरोगा मिंतर कुमार की बाइक की चेन टूट कर उलझ गई थी, इस दौरान बाइक फिसलने की वजह से दरोगा को पसलियों में गंभीर चोट आ गई थी। अस्पताल में भर्ती कराए गए दरोगा ने आज बुधवार को सवेरे तकरीबन 9:00 बजे ट्रीटमेंट के दौरान दम तोड़ दिया।
जैसे ही अधिकारियों को दरोगा की मौत की जानकारी मिली, वैसे ही वह अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए। ट्रैफिक प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने मौके पर रहकर कागजी कार्यवाही पूरी कराई और दरोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।