ईको गाड़ी से टक्कर के बाद बाइक में लगी आग- 6 लोगों की दर्दनाक मौत
इस हादसे में डिस्कवर बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई है।;
शाहजहांपुर। बाइक पर सवार होकर जा रहे चार लोगों की सामने से आ रही एक गाड़ी के साथ जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार चारों व्यक्तियों के साथ ईको सवार दो लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया है। आग में जली बाइक पूरी तरह से खाक हो गई है।
मंगलवार को पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि जनपद के थाना व कस्बा तिलहर का रहने वाला 20 वर्ष से रवि पुत्र सूरजपाल 20 वर्षीय आकाश पुत्र राजू 18 वर्षीय दिनेश पुत्र भीमसेन तथा 19 वर्षीय अभिषेक पुत्र मेवा राम के साथ सोमवार की देर रात डिस्कवर बाइक पर सवार होकर मदनापुर की तरफ जा रहा था।
इसी दौरान ग्राम काबिलपुर पेट्रोल पंप से तकरीबन 100 मीटर पहले सामने से आ रही ईको गाड़ी के साथ उनकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बाइक में आग लग गई और इस हादसे में बाइक सवार चारों युवकों के साथ एक गाड़ी में सवार सुधीर पुत्र ओंकार तथा सोनू पुत्र पुतुलाल घायल हो गए।
मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाते मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए सभी लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। इस हादसे में डिस्कवर बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई है।