पाक से तनाव के बीच बड़ा फैसला- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का...
7 सदस्यीय बोर्ड में बी वेंकटेश वर्मा सेवा निवृत आईएफएस है।;
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही लगातार ताबड़तोड़ फैसले ले रही मोदी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन किया है। पाकिस्तान से तनाव के बीच लिए गए इस बड़े फैसले के अंतर्गत राॅ के पूर्व प्रमुख को अब बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया गया है।
बुधवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या की घटना के बाद केंद्र सरकार की रणनीतिक बैठकों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड में बड़ा फेरबदल किया गया है।
सरकार की ओर से पुनर्गठित किए गए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड में अब 7 सदस्य होंगे। बोर्ड में तीनों सेनाओं के सेवानिवृत अधिकारी ही शामिल होंगे।
सरकार की ओर से पूर्व राॅ प्रमुख आलोक जोशी को पुनर्गठित राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बोर्ड में पूर्व पश्चिम और कमांडर एयर मार्शल पीएम सिन्हा, पूर्व दक्षिणी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह और रियर एडमिरल मोंटी खन्ना शामिल किए गए हैं जो सैन्य सेवाओं से सेवानिवृत अधिकारी है।
राजीव रंजन वर्मा एवं मनमोहन सिंह को भी बोर्ड में शामिल किया गया है जो भारतीय पुलिस सेवा से सेवा निवृत अधिकारी है। 7 सदस्यीय बोर्ड में बी वेंकटेश वर्मा सेवा निवृत आईएफएस है।