मराठी को लेकर कुटाई जारी- अब आई ऑटो ड्राइवर की बारी
थप्पड़ मारे गए और उससे छत्रपति शिवाजी महाराज के जयकारे भी लगवाए गए।;
पालघर। महाराष्ट्र में मराठी को लेकर की जा रही मारपीट के सिलसिले को जारी रखते हुए इस मर्तबा एक ऑटो ड्राइवर को निशाना बनाया गया है। शिवसेना उद्धव के कार्यकर्ताओं ने हिंदी और भोजपुरी में बोलने की बात कहने वाले ऑटो ड्राइवर की जमकर कुटाई की और उससे छत्रपति शिवाजी महाराज के जयकारे लगवायें।
रविवार को महाराष्ट्र के पालघर में शिवसेना उद्धव के कार्यकर्ताओं ने बवाल काटते हुए एक ऑटो ड्राइवर की कुटाई कर डाली।
बताया जा रहा है कि मारपीट का शिकार हुए ऑटो ड्राइवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह चिल्लाते हुए कह रहा है कि हिंदी और भोजपुरी में ही बोलूंगा, बताओ क्या करोगे? मैं मराठी नहीं बोलता।
इसके बाद ड्राइवर की खोजबीन में लगे शिवसेना उद्धव के कार्यकर्ताओं ने आज ऑटो ड्राइवर को पकड़ लिया और उससे कान पकड़कर मराठी में माफी मंगवाई, फिर इसका वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर डाला।
इसमें ड्राइवर हाथ जोड़कर कहता है कि गलती हो गई, अब मराठी में ही बोलूंगा। इस दौरान ऑटो ड्राइवर को कई थप्पड़ मारे गए और उससे छत्रपति शिवाजी महाराज के जयकारे भी लगवाए गए।