भरभराकर गिरी बालकनी- एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत- कई घायल

इस हादसे में घायल हुए तीन लोगों को पुलिस द्वारा ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

Update: 2025-11-09 11:30 GMT

कटक। पुरानी बिल्डिंग की बालकनी गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की उसके मलबे में दबकर मौत हो गई है, हादसे में घायल हुए तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। सरकार ने पीड़ित परिवार को लाखों के मुआवजे का ऐलान किया है।

उड़ीसा के कटक में हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि पुरानी इमारत की बालकनी भरभराकर गिर गई थी, जिसके मलबे की चपेट में आकर 60 वर्षीय अब्दुल जलील, 30 वर्षीय अब्दुल जाहिद और 5 वर्षीय अब्दुल मुजाहिद की मौत हो गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला है। इस हादसे में घायल हुए तीन लोगों को पुलिस द्वारा ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बालकनी गिरने की घटना में तीन लोगों की मौत पर गहरा दुख जताते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है।Full View

Similar News