अचानक बिगड़ी आजम खान की तबीयत- सांस लेने में दिक्कत- नहीं की..
सर्दी जुकाम होने के साथ खांसी में भी अच्छा खासा इजाफा हुआ है, जिससे उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है।
रामपुर। पूर्व विधायक बेटे के डबल पैन कार्ड मामले में 7 साल की सजा भुगत रहे पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। सर्दी जुकाम होने के साथ खांसी में भी अच्छा खासा इजाफा हुआ है, जिससे उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है।
एमपी एमएलए अदालत की ओर से पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के डबल पैन कार्ड मामले में पिछले दिनों ही सुनाई गई 7 साल की सजा के अंतर्गत बेटे के साथ रामपुर की जेल में बंद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं कद्दावर मंत्री रहे मोहम्मद आजम खान की तबीयत शुक्रवार की शाम अचानक से बिगड़ गई।
सर्दी जुकाम होने के साथ खांसी बढ़ गई है और इससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। जानकारी के बाद जेल के डॉक्टरों ने पूर्व मंत्री के स्वास्थ्य का चेकअप किया और उन्हें दवाईयां दी। सांस लेने में हो रही दिक्कत के चलते पूर्व मंत्री को नेबुलाइजर मशीन अवेलेबल कराई गई। तबीयत खराब होने की वजह से आजम खान ने किसी के साथ मुलाकात करना भी बंद कर दिया है।