फ्लाईओवर पर बेकाबू कार ने कई गाड़ियां ठोकी- चार की मौत- तीन घायल
घटना के समय फ्लाईओवर के ऊपर लोगों की भारी आवाजाही लगी हुई थी,
ठाणे। फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचते ही अचानक से बेकाबू हुई कार ने तकरीबन चार-पांच गाड़ियों को जोरदार टक्कर मारकर उन्हें कुचल दिया। हादसा होते की मौके पर भगदड़ मच गई। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। हार्ट अटैक आने की वजह से हुए हादसे में गाड़ी ड्राइवर की भी मौत हो गई है।
ठाणे जनपद के अंबरनाथ शहर में शुक्रवार की देर शाम हुए हादसे में शहर के फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचते ही एक कार पूरी तरह से बेकाबू हो गई और उसने चार-पांच गाड़ियों को अपनी चपेट में लेकर उन्हें ठोक दिया।
घटना के समय फ्लाईओवर के ऊपर लोगों की भारी आवाजाही लगी हुई थी, बेकाबू हुई कर दो टू व्हीलर समेत चार-पांच गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद सड़क पर पलट गई।
टक्कर के कारण बाइक पर सवार एक व्यक्ति कई फीट हवा में उछला और फ्लाईओवर से दूसरी तरफ नीचे जाकर गिरा, उस समय सड़क से भी काफी लोग गुजर रहे थे। गनीमत इस बात की रही है कि सड़क पर खड़े लोगों को चोट नहीं आई।
हादसे के बाद फ्लाईओवर और सड़क पर दोनों तरफ लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इस हादसे में घायल हुए लोगों को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। घायल हुए तीन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिस गाड़ी से यह हादसा हुआ है उसके भी ड्राइवर की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि गाड़ी चला रहे ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया था, जिसके चलते गाड़ी उसके नियंत्रण से बाहर हो गई थी, पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।