ट्रक की टक्कर से दो हिस्सों में बंटा ऑटो- ड्राइवर फरार- ऑटो चालक....

दुर्घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर अपनी गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया है।;

Update: 2025-06-16 11:35 GMT

अमेठी। टांडा- बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के पास हुई दुर्घटना में तेज रफ्तार ट्रक ने पैसेंजर लेकर जा रहे ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में घायल हुए ऑटो ड्राइवर समेत चार लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को अमेठी के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के टांडा- बांदा राजमार्ग पर भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के पास हुए बड़े हादसे में सड़क पर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे ट्रक ने पैसेंजर लेकर जा रहे ऑटो में टक्कर मार दी।


यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रक की टक्कर से ऑटो का पिछला हिस्सा अलग हो गया। हादसा होते ही मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने ऑटो में सवार ड्राइवर समेत चार लोगों को निजी गाड़ियों के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया।

घायलों में शामिल एक बुजुर्ग की स्थिति गंभीर होने की वजह से उन्हें रायबरेली एम्स रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर अपनी गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया है।Full View

Tags:    

Similar News