चाची और भतीजी बरामदे में रही थी सो तभी नाग नागिन ने लिया डस - मौत

अमेठी में चाची और भतीजी को सांप ने काटा - दोनों की हुई दर्दनाक मौत;

Update: 2025-08-24 12:00 GMT

लखनऊ। रात को घर के बरामदे में सो रही चाची और उसकी भतीजी को नाग नागिन ने एक साथ डस लिया। दोनों की सांपों के काटने से मौत हो गई है। ग्रामीणों ने नाग और नागिन को पीट-पीट कर मार डाला है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मीरा मऊ गांव की रहने वाली शकीला पत्नी वसीम व उसकी भतीजी साइमा पुत्री जहीर शनिवार की रात को एक ही बिस्तर पर घर के बरामदे में सो रही थी। बताया जाता है कि तभी एक नाग और नागिन उनके घर में घुस गए और उन्होंने एक ही पलंग पर सो रही चाची व उसकी भतीजी को डस लिया। सांप के डसने के बाद दोनों ने शोर मचा दिया। परिजन दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है।

सांप के काटे जाने के बाद दोनों की मौत से गुस्से में आए गांव वालों ने घर से बाहर की ओर भाग रहे नाग नागिन के जोड़े को पीट-पीटकर मार डाला है। बताया जाता है कि शकीला का पति वसीम और भतीजी सईमा के पिता जहीर दोनों सऊदी अरब में काम करते हैं।Full View

Tags:    

Similar News