कांवड़ लेकर विधानसभा पहुंचे अतुल प्रधान ने मांगी पाठशाला- बोले हमें..

विधायक अतुल प्रधान अपने कंधे पर कांवड़ रखकर विधानसभा पहुंचे हैं।;

Update: 2025-08-11 09:59 GMT

लखनऊ। राजधानी में शुरू हुए विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष की ओर से पहले ही दिन हंगामा किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के विधायक कांवड़ लेकर विधानसभा पहुंचे हैं और उन्होंने मधुशाला के स्थान पर पाठशाला दिए जाने की डिमांड उठाई है।

सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान अपने कंधे पर कांवड़ रखकर विधानसभा पहुंचे हैं।

अतुल प्रधान की इस कांवड़ के एक छोर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर तथा दूसरे पर डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की तस्वीर लगी हुई है। अतुल प्रधान ने अपनी कांवड़ पर एक पोस्ट भी लगा रखा है। जिस पर लिखा है कि हमें चाहिए पाठशाला तथा दूसरे पर लिखा है नहीं चाहिए मधुशाला।

समाजवादी पार्टी पर आमतौर पर कांवड़ यात्रा का विरोध किए जाने के आरोप लगाते रहे हैं, ऐसे हालातों के बीच कांवड़ लेकर पहुंचे अतुल प्रधान अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।Full View

Tags:    

Similar News