दिवाली पर पंजाब दहलाने की कोशिश-2 ISI आतंकी गिरफ्तार- एंटी टैंक..

दोनों आतंकियों से पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां पूछताछ करने में लगी हुई है।

Update: 2025-10-21 08:17 GMT

अमृतसर। दीपावली पर्व के मौके पर पंजाब को दहलाने की कोशिश विफल करते हुए पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से एंटी टैंक रॉकेट लांचर बरामद किया गया है। पुलिस की सजगता से दिवाली पर बड़े हमले की तैयारी विफल हो गई है।

मंगलवार को पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया है कि राज्य की अमृतसर पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन दोनों के पास से एंटी टैंक रॉकेट लांचर बरामद किया है, जिसके माध्यम से दोनों आतंकी दिवाली पर बड़े हमले की तैयारी में थे।

डीजीपी ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक कोऑपरेटिव के संपर्क में थे, जिसने इन्हें यह खतरनाक हथियार अवेलेबल कराया था।

उन्होंने बताया है कि इसके अलावा गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकियों का संपर्क फिरोजपुर जेल में बंद चल रहे हरप्रीत सिंह उर्फ विक्की से भी होना मिला है, विक्की हीरोइन तस्करी के मामले में फिलहाल फिरोजपुर की जेल में बंद है।

उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकियों से पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां पूछताछ करने में लगी हुई है।

Tags:    

Similar News