सपा सांसद रामजीलाल के काफिले पर हमला- कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

बीच काफिले में शामिल कई गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।;

Update: 2025-04-27 10:19 GMT

अलीगढ़। राणा सांगा को लेकर विवादित बयान देने के बाद चर्चाओं में आए समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला किया गया है। करणी सेना के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं पर लग रहे हमला किए जाने के आरोपों के बीच काफिले में शामिल कई गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

रविवार को करणी सेना के पदाधिकारियों एवं कार्य कर्ताओं द्वारा समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर गोभाना टोल प्लाजा के पास हमला किया गया है। हमला करने वाले लोगों ने उनके काफिले में शामिल गाड़ियों के ऊपर टायर और पत्थर फेंके हैं। इसमें कई गाड़ियों के शीशे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

इस मामले को लेकर करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि जब तक राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन राणा सांगा को लेकर दिए गए अपने बयान पर माफी नहीं मांगते हैं उस वक्त तक सांसद के ऊपर इसी तरह हमले होते रहेंगे।

यह हमला उस समय किया गया जब समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन तकरीबन 25 गाड़ियों के काफिले के साथ आगरा से चलकर बुलंदशहर जा रहे थे।

अलीगढ़ से होते हुए बुलंदशहर जा रहे रामजीलाल का काफिला जब गोभाना टोल प्लाजा से होकर निकला तो करणी सेना से जुड़े क्षत्रिय समाज के युवकों ने उनके काफिले पर पत्थर और टायर फेंकने शुरू कर दिए।

पत्थर लगने से कई गाड़ियों के शीशे टूट गए और तेज रफ्तार के साथ मौके से निकलने के चक्कर में कई गाड़ियां आपस में टकरा गई।Full View

Tags:    

Similar News