मुख्यमंत्री पर हमला- साप्ताहिक सुनवाई के दौरान शख्स ने जड़ा थप्पड़

सीएम हाउस में जनसुनवाई कर रही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के ऊपर 35 साल के शख्स ने हमला किया।;

Update: 2025-08-20 05:07 GMT

नई दिल्ली। अपने आवास पर साप्ताहिक जनसुनवाई कर रही राजधानी की मुख्यमंत्री पर हमले का दावा किया गया है। कहा गया है कि सीएम हाउस में जनसुनवाई कर रही मुख्यमंत्री के ऊपर 35 साल के शख्स ने हमला किया। पुलिस ने आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।

बुधवार को राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला होने की खबर है। दावा किया गया है कि सीएम हाउस में जनसुनवाई कर रही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के ऊपर 35 साल के शख्स ने हमला किया।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बुधवार की सवेरे अपने सिविल लाइन स्थित सरकारी आवास पर आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान पब्लिक की शिकायतें सुन रही थी। इसी दौरान 35 साल के व्यक्ति ने हमला करते हुए उन्हें थप्पड़ मार दिया।


भारतीय जनता पार्टी ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि जनसुनवाई के दौरान हमलावर ने पहले तो मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को कुछ कागज दिए और फिर उनके ऊपर कथित तौर पर हमला बोल दिया। दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री के आवास पर जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री के ऊपर हमला करने के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसे सिविल लाइन पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।Full View

Similar News