ATS की मुंबई में छापेमारी- 2 व्यक्ति हिरासत में लिए- इलेक्ट्रॉनिक..

क्षेत्र के चार घरों पर की गई छापामार कार्यवाही के दौरान दो लोगों से पूछताछ की गई और कई घरों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं।

Update: 2025-11-12 06:16 GMT

मुंबई। देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास आतंकियों द्वारा अंजाम दिए गए कार धमाके के बाद देश भर में चल रहे छापा मार कार्यवाही के सिलसिले के अंतर्गत एटीएस द्वारा मुंबई में की गई छापामार कार्यवाही में हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। कई घरों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए हैं।

बुधवार को आतंकवाद विरोधी दस्ते की टीम ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के मुंब्रा क्षेत्र में छापामार कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। मिल रही खबरों के मुताबिक एटीएस द्वारा मुंब्रा क्षेत्र के चार घरों पर की गई छापामार कार्यवाही के दौरान दो लोगों से पूछताछ की गई और कई घरों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं।

बुधवार से पहले एटीएस की टीम ने पुणे में छापा मार कार्यवाही करते हुए अलकायदा नामक एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर जुबेर इलियास हंगरगेकर को गिरफ्तार किया था।

उसके ऊपर अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट नामक आतंकवादी संगठन के समर्थन में जिहाद का प्रचार करने, आतंकवादी संगठन से जुड़ी सामग्री रखने और देश की एकता एवं सुरक्षा को खतरा पहुंचाने का आरोप है।Full View

Similar News