बम धमाके में कम से कम छह मरे- दर्जन भर लोग हुए घायल

अभी तक किसी भी समूह ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।

Update: 2025-09-30 13:09 GMT

इस्लामाबाद, पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में सेना के मुख्यालय के निकट मंगलवार को हुए एक जोरदार बम धमाके में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी और 19 अन्य घायल हो गये ।

कुछ सुरक्षा सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कुछ आतंकवादियों ने विस्फोटकों से लदे एक वाहन को सेना के फ्रंटियर कोर मुख्यालय के मुख्य द्वार से टकरा दिया। उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद हमलावरों के साथी इलाके में घुसने में कामयाब हो गए। हमले के जवाब में दोनों ओर से गोलीबारी होने की खबरें भी हैं।

क्वेटा स्थित एक गैर-सरकारी संगठन, ईधी फाउंडेशन के संचालन प्रबंधक मुहम्मद जीशान ने बताया कि विस्फोट के समय एक बस और एक रिक्शा घटनास्थल से गुजर रहे थे। धमाके के कारण इनमें सफर कर रहे लोग घायल हो गए। घायलों को क्वेटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

अभी तक किसी भी समूह ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।

Tags:    

Similar News