ASI का दावा- हुमायूं के मकबरे के किसी भी हिस्से को कोई नुकसान नहीं
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने अपनी जांच रिपोर्ट उजागर की है।;
नई दिल्ली। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने हुमायूं के मकबरे को लेकर कहा है कि मकबरे के किसी भी हिस्से को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, जहां पर हादसा हुआ है वह स्थान उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर का है।
रविवार को राजधानी दिल्ली में हुमायूं का मकबरा कैंपस परिसर में 15 अगस्त की शाम तकरीबन 4:00 बजे हुए कमरे की छत गिरने के हादसे को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने अपनी जांच रिपोर्ट उजागर की है।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने कहा है कि हुमायूं का मकबरा कैंपस में 15 अगस्त की शाम तकरीबन 4:00 बजे हुई कमरे की छत गिरने की घटना में मकबरे के किसी भी हिस्से को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने साफ तौर पर कहा है कि जहां पर कमरे की छत गिरने की दुर्घटना हुई है वह जगह उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर की है।