कार्यवाही शुरू होते ही संसद में हंगामा- लहराये पोस्टर- बोले लोकसभा....

दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित करने का ऐलान कर दिया।;

Update: 2025-07-24 06:06 GMT

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के चौथे दिन लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते विपक्षी सांसदों ने बिहार वोटर वेरीफिकेशन मामले को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया और वेल में आकर पोस्टर लहराने लगे। स्पीकर ने कहा कि तख्तियां लेकर आने से सदन नहीं चलेगा।

बृहस्पतिवार को संसद के मानसून सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने बिहार में कराए जा रहे वोटर वेरीफिकेशन मामले को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया।


इस दौरान कांग्रेस के साथ कई विपक्षी सांसद वेल में आकर पोस्टर लहराने लगे। हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही केवल 6 मिनट तक ही चल पाई और स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित करने का ऐलान कर दिया।

इस दौरान स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि तख्तियां लेकर आने पर सदन नहीं चलेगा। उन्होंने कांग्रेस सांसदों से कहा कि यह आपके संस्कार नहीं है।

इससे पहले सदन के बाहर मकर द्वार पर लगातार तीसरे दिन बिहार वोटर वेरीफिकेशन के मामले को लेकर विपक्षी दलों द्वारा प्रदर्शन किया गया, जिसमें सोनिया गांधी भी शामिल हुई।

इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने खतरे में लोकतंत्र लिखा पोस्टर भी लहराया।

Tags:    

Similar News