गिरफ्त में आते ही बोले पत्थरबाज- सॉरी बहकावे में आ गए थे साहब
जेल भेजे गए 16 लोगों पर बवाल करने और 6 लोगों पर मौलाना तौकीर रजा खान की गिरफ्तारी के बाद समुदाय के लोगों को भड़काने का आरोप है।
बरेली। महानगर में आई लव मोहम्मद मामले को लेकर हुए उपद्रव में शामिल 22 और लोगों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की गई है। मीडिया के सामने पहुंचते ही आरोपी बोले कि वह बहकावे में आ गए थे, अब जीवन में कभी भी ऐसा नहीं करेंगे।
उत्तर प्रदेश के बरेली में आई लव मोहम्मद मामले को लेकर शुक्रवार को हुए बवाल के मामले में पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। महानगर में हुए उपद्रव में शामिल 22 और लोगों की पुलिस द्वारा बीती रात गिरफ्तारी की गई है। न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किए गए सभी आरोपियों को अदालत द्वारा जेल भेज दिया गया है।
जेल भेजे गए 16 लोगों पर बवाल करने और 6 लोगों पर मौलाना तौकीर रजा खान की गिरफ्तारी के बाद समुदाय के लोगों को भड़काने का आरोप है।
एसपी सिटी ने जब आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया तो वह माफी मांगते हुए प्रकट हुए। ज्यादातर नौजवान आरोपियों से जब बवाल का कारण पूछा गया तो वह बोले कि बहकावे में आ गए थे, अब जीवन में हम कभी भी ऐसा नहीं करेंगे।
एसपी सिटी में बताया है कि गिरफ्तार किए गए दंगे के आरोपियों में शामिल मोईन उर्फ चोटी कटवा निवासी चक मोहम्मद के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं और वह पहले भी महानगर का माहौल खराब करने की कोशिशें से कर चुका है।