बोली सेना- पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज में- कही भी कर सकते हैं स्ट्राइक
पाकिस्तान के किसी भी हिस्से को जब चाहे निशाना बना सकती है।;
श्रीनगर। इंडियन आर्मी ने कहा है की पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज में है और भारत के पास इतनी ताकत है कि वह पाकिस्तान के किसी भी हिस्से को जब चाहे निशाना बना सकती है।
मंगलवार को भारतीय सेना ने अपनी ताकत का एहसास दिलाते हुए पडौसी पाकिस्तान को चेताया है कि उसका पूरा देश भारत की रेंज में है। इंडियन आर्मी के जवान जब चाहे पाकिस्तान के किसी भी हिस्से को स्ट्राइक का निशाना बना सकते हैं।
एयर डिफेंस के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल समर इवान ने कहा है कि पाकिस्तान की सेना अगर अपने मुख्यालय को रावलपिंडी से हटाकर खेबर पख्तूनवा या और कहीं भी ले जाती है तो वह हमारी रेंज में ही रहेगा।
उन्होंने कहा है कि हमने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के ठिकाने तबाह करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया। भारत अब नई रणनीति पर काम चल रहा है।
उन्होंने कहा है कि जहां कहीं भी आतंकवादी होंगे इंडियन आर्मी वहीं पर एयर स्ट्राइक कर आतंकियों और उनके ठिकानों को तबाह करेगी।