अनुज चौधरी सीओ से बने एएसपी- और भी 20 अफसरों को प्रमोशन
20 अन्य उपाधीक्षकों को अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया गया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने पीपीएस अफसरों को पुलिस उपाधीक्षकों के पद से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रमोशन देते हुए रक्षाबंधन पर उन्हें तोहफा देने का काम किया है। प्रमोशन पाने वालों में साल 2012 बैच के पीपीएस अधिकारी अनुज चौधरी भी शामिल हैं। इनके अलावा 20 अन्य उपाधीक्षकों को अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया गया है।
गौरतलब है कि शासन ने साल 2006 बैच के विजय प्रताप यादव, 2007 बैच के शीतांशु कुमार, 2007 बैच के अभिषेक यादव, 2008 बैच के अमित कुमार, आनंद कुमार पांडेय, अभिषेक कुमार, पूनम मिश्रा, प्रभात कुमार, श्यामकांत, 2009 बैच के पीपीएस अधिकारी जंग बहादुर यादव, बृज नंदन राय, 2010 बैच के संजीव कुमार दीक्षित, दिनेश कुमार शुक्ला, कृष्ण गोपाल सिंह, संतोश कुमार प्रथम, राजय कुमार पांडेय, सोहराब आलम, प्रीति सिंह, संतोष कुमार द्धितीय, बाबा साहब वीर कुमार और साल 2012 बैच के अनुज चौधरी का पुलिस उपाधीक्षक के पद से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रमोशन दिया गया है।