असामाजिक तत्वों ने अंबेडकर प्रतिमा पर उतारा नजला-उखाड़कर तालाब..

मौके पर इकट्ठा हुए लोगों को मौके पर पहुंचे पुलिस ने समझा बुझाकर शांत किया।

Update: 2025-10-17 07:57 GMT

कानपुर। असामाजिक तत्वों ने इलाके की फिजा खराब करने को कुत्सित काम करते हुए डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा को उखाड़ कर नजदीक में स्थित तालाब में फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर इकट्ठा हुए लोगों को मौके पर पहुंचे पुलिस ने समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस ने नई अंबेडकर प्रतिमा लगवाने के लिए मंगवाई है।

शुक्रवार को कानपुर के सेन पश्चिम थाना क्षेत्र के सेन गांव के किनारे पिछले कई साल से स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर बीती रात किसी समय असामाजिक तत्वों ने अपना नजला उतारते हुए प्रतिमा को उखाड़ कर नजदीक में स्थित तालाब में फेंक दिया।

शुक्रवार की सवेरे जब ग्रामीणों की आवाजाही शुरू हुई तो चबूतरे से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा गायब हुई मिली। मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।

पुलिस को दी गई जानकारी के बाद इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह फोर्स को साथ लेकर गांव में पहुंचे और वहां हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करने की कोशिश की, इसी बीच घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव मौके पर पहुंच गए और उन्होंने ग्रामीणों को समझाने के साथ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।


पुलिस ने घटना के सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने नई प्रतिमा मंगवाकर उसे लगवाने का काम शुरू करा दिया है।

Tags:    

Similar News