डोनाल्ड ट्रंप विरोधी प्रदर्शन- नारेबाजी कर जलाए गए पोस्टर

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अब भारत में लोगों का गुस्सा फूटने लगा है।

Update: 2025-08-28 09:18 GMT

वाराणसी। टैरिफ को वज्र हथियार के तौर पर लेते हुए घूम रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अब भारत में लोगों का गुस्सा फूटने लगा है। कारोबारियों ने ट्रंप के टैरिफ पर गहरी नाराजगी जताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति के पोस्टर जलाकर अपना विरोध जाहिर किया है।

बृहस्पतिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ हथियार के विरोध में सड़क पर उतरे व्यापारियों ने स्वदेशी अपनाने की जरूरत का आह्वान करते हुए पब्लिक से कहा है कि वह स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करें और विदेशी सामान का बहिष्कार करते हुए बाजार में ना तो इसकी खरीदारी करें और ना ही दुकानों पर बेचे।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा की अगवाई में डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कारोबारियों ने आरोप लगाया है कि अमेरिका साफ तौर पर विश्व व्यापार संगठन की ओर से निर्धारित किए गए नियमों का उल्लंघन कर रहा है।

युवा अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा है कि अमेरिका ने जैसा किया है, उसी भाषा में भारत को भी जवाब देते हुए अमेरिकी उत्पादों पर 100% तारीफ लगा देना चाहिए।

इस दौरान रविंद्र जायसवाल, प्रभाकर सिंह, दीप्ति मानदेव गुप्ता, मनीष गुप्ता, अंबे सिंह, संजय गुप्ता, हाजी शाहिद कुरेशी, प्रिंस गुप्ता, अनुभव जायसवाल, विकास गुप्ता और गोपाल गुप्ता आदि सैकड़ो कारोबारियों ने डोनाल्ड ट्रंप के पोस्टर आग के हवाले कर उनके टैरिफ वज्र का विरोध किया है।Full View

Tags:    

Similar News