कोतवाली में एंटी करप्शन का छापा- महिला थानेदार रिश्वत लेते गिरफ्तार

कैंट थाने पर महिला थाना अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Update: 2025-10-17 11:35 GMT

वाराणसी। एंटी करप्शन की टीम ने महिला थाना कोतवाली पर छापा मार कार्यवाही करते हुए प्रभारी को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया और महिला थाना अध्यक्ष को दफ्तर से खींच कर अपने साथ ले गई। कैंट थाने पर महिला थाना अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

शुक्रवार को वाराणसी में महिला थाना कोतवाली पर एंटी करप्शन की टीम की ओर से की गई छापामार कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी सुमित्रा देवी को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।


इस दौरान महिला इंस्पेक्टर ने खुद को छुड़ाने के लिए खूब हाथ पैर मारे और वर्दी की धौंस भी दिखाई, लेकिन एंटी करप्शन की टीम महिला थानेदार को दफ्तर से खींच कर अपने साथ ले गई। रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार की गई महिला थाना अध्यक्ष को लेकर एंटी करप्शन की टीम कैंट थाने पर पहुंची, जहां पर अब सुमित्रा देवी के खिलाफ रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया जाएगा।

महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सुमित्रा देवी मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली है, वर्ष 2000 बैच की महिला ऑफिसर 2021 तक लखनऊ के विभिन्न थाना एवं चौकियों का कार्यभार संभाल चुकी है। 2 सितंबर 2021 को सुमित्रा देवी का स्थानांतरण लखनऊ से वाराणसी किया गया था।Full View

Similar News