उत्तराखंड में फिर आफत- भूस्खलन के मलबे में दबाकर महिलाओं व...

गांव वालों से अपील की है कि वह सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहे।;

Update: 2025-08-06 11:24 GMT

पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से आई आफत थमने के बजाय लगातार आगे बढ़ती जा रही है। बुरासी गांव में हुए भारी भूस्खलन के मलबे में दबने से दो महिलाओं सहित कई मवेशियों की जान चली गई है। तेज बारिश की वजह से गांव को भारी नुकसान पहुंचा है।

बुधवार को पौड़ी गढ़वाल के बुरासी गांव में भारी भूस्खलन की घटना हुई है। लैंडस्लाइड के मलबे में दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई है।

बुधवार की सवेरे हुए लैंड स्लाइड के दौरान बहकर आए मलबे में विमला देवी पत्नी स्वर्गीय बलवंत सिंह भंडारी और आशा देवी पत्नी स्वर्गीय प्रेम सिंह नेगी मलबे में दब गई, जब तक उन्हें मलबे से बाहर निकाला जाता उस समय तक उनकी मौत हो चुकी थी।

इनके अलावा अमर सिंह के आवासीय भवन और गौशाला भी मलबे में दब गई है। इस हादसे में कई मवेशी मर गए हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान पहुंचा है।

इसके अलावा बुरासी के नजदीकी गांव सैजी में भी लैंड स्लाइड से कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। जनकल्याण सामाजिक समिति ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए प्रशासन से डिमांड की है कि प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द राहत एवं सहायता दी जाए।

समिति ने सभी गांव वालों से अपील की है कि वह सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहे।

Tags:    

Similar News