एक और रिश्वतखोर दरोगा गिरफ्तार- विजिलेंस ने घूस लेते किया अरेस्ट
घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए दरोगा को लेकर टीम झांसी के लिए रवाना हो गई।
झांसी। भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर कार्यवाही करने वाली एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा विनीत कुमार को₹15000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। दो पक्षों की लड़ाई में एक पक्ष से दूसरे के खिलाफ धारा बढ़ाने की एवज में दरोगा ने रिश्वत मांगी थी। विजिलेंस की टीम को देखते ही दरोगा की कंपकंपी छूट गई।
बृहस्पतिवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही में मऊरानीपुर थाना पर तैनात दरोगा विनीत कुमार को₹15000 की घूंस लेते हुए गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के मेलौनी गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी। जिसमें अखिलेश के पिता को गंभीर चोट आई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले की जांच दरोगा विनीत कुमार को सौंपी गई थी।
आरोप है कि दारोगा ने मुकदमें में दूसरे पक्ष के खिलाफ धारा बढ़ाने की एवज में अखिलेश से ₹15000 की डिमांड की थी, पीड़ित ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी थी।
बृहस्पतिवार को दरोगा ने आज सवेरे पैसे लेकर अखिलेश को अंबेडकर चौराहे पर बुलाया था, अखिलेश के साथ एंटी करप्शन की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी और उसने अपना जाल फैला दिया था।
जैसे ही अखिलेश से दरोगा ने रिश्वत ली, वैसे ही अपना जाल फैलाए बैठी एंट्री करप्शन टीम ने रिश्वतखोर दरोगा को रंगे हाथ पकड़ लिया।
विजिलेंस की टीम को देखते ही बुरी तरह घबराया दरोगा थर-थर कांपने लगा। घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए दरोगा को लेकर टीम झांसी के लिए रवाना हो गई।