पूर्व डिप्टी CM एवं पूर्व PWD मंत्री के खिलाफ एक और मामला दर्ज

अब स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है।;

Update: 2025-04-30 12:10 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया और पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री की समस्याएं कम नहीं हो रही है, अब दोनों के खिलाफ स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है।

बुधवार को राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया के अलावा दिल्ली के लोक निर्माण विभाग मंत्री रह चुके सत्येंद्र जैन के खिलाफ अब स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है।

एंटी करप्शन ब्रांच की जांच में पता चला है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकाल के दौरान राज्य के 12748 स्कूलों में कक्षाओं एवं भवनों के निर्माण में तकरीबन 2000 करोड रुपए का भारी घोटाला हुआ था।

एंटी करप्शन ब्रांच का कहना है कि कक्षाओं एवं भवनों के निर्माण की लागत में काफी वृद्धि दर्शाई गई थी, इसके अलावा निर्धारित अवधि के भीतर एक भी काम पूरा नहीं हुआ था।

एंटी करप्शन ब्रांच का कहना है कि निर्माण कार्य के लिए कंसल्टेंट और आर्किटेक्ट की नियुक्ति भी मनमाने ढंग से की गई थी और इन्हीं के माध्यम से निर्माण की लागत में बढ़ोतरी दर्शाई गई थी।

एंटी करप्शन ब्रांच ने बताया है कि दोनों पूर्व मंत्रियों के खिलाफ धारा 17- ए पीओसी अधिनियम के तहत यह मामला दर्ज किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News