और देखते ही देखते 7 सेकंड में नदी में समा गया प्राइमरी स्कूल
महिला को उसके ऊपर लेटाकर अस्पताल ले गए, जहां महिला ने बच्ची को जन्म दिया है।;
सीतापुर। इलाके में हो रही झमाझम बारिश के चलते पूरी तरह से उफान पर आई घाघरा नदी में प्राइमरी स्कूल देखते ही देखते 7 सेकंड के भीतर समा गया। पानी में समाये स्कूल में 146 बच्चे पढ़ाई करते थे।
बुधवार को सीतापुर में घाघरा नदी पूरे उफान पर बह रही है। जिसके चलते कलकल की आवाज करते हुए तेज बहाव के साथ बह रही घाघरा नदी में शुकुलपुरवा ग्राम पंचायत का प्राइमरी स्कूल देखते ही देखते 7 सेकंड के भीतर नदी में समा गया।
पानी में समाये स्कूल में 146 बच्चे पढ़ाई करते थे। बुधवार को स्कूल के नदी के भीतर समा जाने के बाद अब बच्चों की शिक्षा और भविष्य पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है।
उधर फर्रुखाबाद में गंगा और रामगंगा नदी के खतरे के निशान से ऊपर बहने की वजह से आसपास के गांव में रहने वाले लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई है।
पहले से ही 100 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में आए हुए हैं ऐसे हालातों के बीच बंधिया गांव में रहने वाली महिला को जब प्रसव पीड़ा हुई तो परिवार ने एंबुलेंस बुलाई, लेकिन बाढ़ का पानी रास्तों में भरा होने की वजह से गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई।
ऐसे हालातो में परिजनों ने ट्रैक्टर ट्राली में चारपाई बिछाई और उसके बाद महिला को उसके ऊपर लेटाकर अस्पताल ले गए, जहां महिला ने बच्ची को जन्म दिया है।