और होटल के बाहर धूं धूं कर जलने लगी पलसर- चंद मिनट में हुई खाक
इस हादसे में कोई जनहानि नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
बिजनौर। होटल के बाहर खड़ी पल्सर अचानक से आग के गोले में तब्दील हो गई। थोड़ी ही देर में धूं- धूं कर जल रही पल्सर बाइक जलकर खाक हो गई। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
जनपद बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के मंडावर रोड पर स्थित होटल के सामने खड़ी पल्सर बाइक में अचानक से आग लगने से मौके पर बुरी तरह से हड़कंप मच गया।
होटल के बाहर सड़क पर धूं- धूं कर जल रही पल्सर बाइक को देखकर अनेक लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। चंद मिनट के भीतर बाइक के अंदर से धुआं उठने लगा और फिर आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया।
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पल्सर में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किये। स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए आग को विस्तार करने से रोका, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। बाइक में आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है।
बताया जा रहा है कि मोहल्ला मलकान का रहने वाला आरिफ पुत्र अब्दुल इसी होटल पर काम करता है। उसने अपनी पल्सर बाइक को रोजाना की तरह होटल के सामने खड़ी किया था।
लेकिन थोड़ी ही देर बाद बाइक से धुआं उठा और वह आग के गले में तब्दील हो गई।