अस्पताल में ऑक्सीजन लाइन फटने से हुआ धमाका- सप्लाई रुकने से मरीजों..
आईसीयू में एडमिट पांच मरीजों को नजदीक के अस्पताल में एंबुलेंस के सहारे शिफ्ट किया।
नोएडा। निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों को कृत्रिम श्वास देने के लिए लगाई गई ऑक्सीजन लाइन के फटने के चलते आपूर्ति रुकने से आईसीयू में एडमिट 8 मरीजों की हालत बिगड़ गई है, आनन-फानन में इन मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है।
रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेट्रो सिटी नोएडा के सेक्टर- 66 स्थित निजी अस्पताल में दोपहर तकरीबन 12:00 बजे हुई घटना में अचानक ऑक्सीजन पाइप फटने से अस्पताल में अपरा तफरी मच गई
ऑक्सीजन लाइन फटने से तेज आवाज हुई और धुआं होने से घबराये मरीज बाहर की तरफ भागने लगे। दूसरी तरफ लाइन फटने से गंभीर मरीजों को दी जा रही ऑक्सीजन की आपूर्ति भी बाधित हो गई, इससे कुछ देर के लिए मरीज को ऑक्सीजन नहीं मिलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फेस- 3 थाना पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन के साथ मिलकर आईसीयू में एडमिट पांच मरीजों को नजदीक के अस्पताल में एंबुलेंस के सहारे शिफ्ट किया। इसके बाद अन्य मरीज भी दूसरे स्थान पर शिफ्ट किए गए।