पानी की तलाश में आए हाथी की निकली जोर से चिंघाड- हो गई मौत

सुंदरपुर गांव में पानी की तलाश में शिवालिक के जंगल से भटक कर आए हाथी की मौत हो गई है।

Update: 2025-10-25 09:57 GMT

सहारनपुर। शिवालिक पहाड़ियों के जंगल से भटक कर पानी की तलाश में गांव की तरफ पहुंचे हाथी की जिंदगी पर मौत झपट्टा मार कर अपने साथ ले गई है। खेतों के ऊपर से होकर गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आते ही हाथी की जोरदार चिंघाड़ निकली और उसकी मौके पर की मौत हो गई।

शनिवार को जनपद सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में पानी की तलाश में शिवालिक के जंगल से भटक कर आए हाथी की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि पानी की तलाश में आया हाथी खेतों के ऊपर से होकर गुजर रही आई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया था। तारों से संपर्क होते ही हाथी की जोरदार चिंघाड़ निकली और कुछ देर बाद ही तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई।

खेतों में हाथी का शव देख इलाके में हड़कंप मच गया, किसानों ने तत्काल वन विभाग के मोहंड दफ्तर को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही जिला वन अधिकारी एवं वन क्षेत्राधिकारी अपनी टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

लोगों का कहना है कि यह बड़ा हादसा बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हुआ है, क्योंकि उन्होंने कई बार अधिकारियों के पास की शिकायत में बताया था कि खेतों के ऊपर से गुजर रही लाइन के तार काफी नीचे लटके हुए हैं, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है।

लेकिन विभाग की ओर से अगर समय रहते बिजली के तारों की ऊंचाई सही कर दी जाती तो एक निर्दोष हाथी को अपनी जान नहीं गंवानी पड़ती।Full View

Tags:    

Similar News