अपशब्द कहने वाले ड्राइवर को बुजुर्ग महिला ने चप्पल बजाकर सिखाई तमीज
ई रिक्शा ड्राइवर कचहरी परिसर में सवारी के चक्कर में खड़ा हुआ था।
मुजफ्फरनगर। कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय हंगामा शुरू हो गया जब बुजुर्ग महिला ने अपशब्द कहने वाले ई रिक्शा ड्राइवर की चप्पलों से मरम्मत कर उसे तमीज सिखानी शुरू कर दी। ई रिक्शा ड्राइवर के अपशब्दों से बुरी तरह लाल पीली हुई महिला को मौके पर जमा हुए अन्य लोगों ने बड़ी मुश्किल से शांत कराया।
बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट स्थित कचहरी परिसर में प्रतिबंध के बावजूद एक ई रिक्शा ड्राइवर कचहरी परिसर में सवारी के चक्कर में खड़ा हुआ था।
इस दौरान अपने पति के साथ कचहरी परिसर से होकर गुजर रही बुजुर्ग महिला ने किसी बात को लेकर ई रिक्शा ड्राइवर को कुछ बात कह दी। इस पर बुरी तरह से उबल पड़े ई रिक्शा ड्राइवर ने बुजुर्ग महिला के साथ बदतमीजी करते हुए उन्हें अपशब्द कहने शुरू कर दिए।
सरेराह अपशब्द कहने वाले ई रिक्शा ड्राइवर को बुजुर्ग महिला ने रास्ते पर लाने का फैसला किया और पैर से चप्पल निकालकर ई रिक्शा ड्राइवर के ऊपर बरसानी शुरू कर दी। थोड़ी ही देर में ई रिक्शा ड्राइवर को तमीज आ गई, हालांकि इस दौरान उसने चू चपड़ करने की कोशिश भी की, लेकिन जितना ही ई रिक्शा ड्राइवर बोलता उतनी ही बुजुर्ग महिला उसकी मरम्मत कर देती।
मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने बड़ी मुश्किल से गुस्से में लाल पीली हुई बुजुर्ग महिला को शांत कराया।
उल्लेखनीय है कि कचहरी परिसर में हर समय भीड़ रहने की वजह से ई-रिक्शाओं का आना-जाना प्रतिबंधित किया गया है, इसके बावजूद ड्राइवर अपनी ई रिक्शा लेकर भीड़ के बीच कचहरी परिसर में पहुंच जाते हैं, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।