स्कूल में तमंचा लेकर पहुंच 11वीं का स्टूडेंट- सूचना पर पुलिस ने लिया..
स्कूल में पहुंची पुलिस ने तमंचे के साथ स्टूडेंट को हिरासत में ले लिया है।
गौतम बुद्ध नगर। किसी तरह से ₹2000 का इंतजाम करने के बाद उससे खरीदे गए तमंचे को लेकर 11वीं का स्टूडेंट स्कूल में पहुंच गया। प्रिंसिपल को जब मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को इसकी इत्तिला कर दी। सूचना मिलते ही स्कूल में पहुंची पुलिस ने तमंचे के साथ स्टूडेंट को हिरासत में ले लिया है।
जनपद गौतम बुद्ध नगर के दादरी स्थित मिहिर भोज इंटर कॉलेज में दादरी की रज्जाक कॉलोनी का रहने वाला कक्षा 11 का स्टूडेंट अपने बस्ते में तमंचे लेकर स्कूल में पहुंच गया।
15 वर्षीय स्टूडेंट ने जब रौब जमाने के लिए अपने दोस्तों को बस्ते में रखें तमंचे के दर्शन कराए तो यह जानकारी किसी तरह विद्यालय के प्रधानाचार्य तक पहुंच गई। मामला गंभीर मानते हुए प्रिंसिपल ने इस मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दे दी।
सूचना मिलते ही दादरी कोतवाली पुलिस तुरंत कॉलेज पहुंची और बस्ते में तमंचा लेकर घूम रहे छात्र को हिरासत में ले लिया और उसके पास मौजूद तमंचे को अपने कब्जे में कर लिया।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में स्टूडेंट ने बताया है कि उसने शौक के लिए ₹2000 में तमंचे को खरीदा था, वह अपने दोस्तों को दिखाने के लिए तमंचा कॉलेज में लेकर आया था।
पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच करते हुए अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि स्टूडेंट ने बरामद हुआ तमंचा किससे खरीदा था?