टायर फटने के बाद बेकाबू एंबुलेंस पलटी- मरीज व महिला समेत 4 की मौत
इस हादसे में एंबुलेंस सवार मरीज और दो अन्य लोगों के साथ महिला की भी मौत हो गई है।
सीतापुर। मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस टायर फटने के बाद बेकाबू हो गई और सड़क पर जा रही महिला एवं बच्ची को कुचलने के बाद सड़क पर पलट गई। इस हादसे में एंबुलेंस सवार मरीज और दो अन्य लोगों के साथ महिला की भी मौत हो गई है। मरने वालों में एंबुलेंस का ड्राइवर भी शामिल है, बच्ची समेत घायल हुए दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार को जनपद सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र में हुए हादसे में देहरादून से विशाल पांडे को लेकर वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भरती कराने जा रही एंबुलेंस का अचानक से टायर फट गया, इसके बाद पूरी तरह से बेकाबू हुई एंबुलेंस को ड्राइवर गुरमीत ने नियंत्रित करने का हर संभव प्रयास किया। लेकिन बेकाबू हुई एम्बुलेंस सड़क मार्ग से होती हुई जा रही एक महिला एवं उसकी बेटी को रौंदते हुए कुछ दूर आगे जाकर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।
आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए दो लोगों को अस्पताल भिजवाया, जहां से दोनों राजधानी लखनऊ के लिए रेफर कर दिए गए हैं।
इस हादसे में बेकाबू एंबुलेंस से कुचली गई महिला के अलावा एंबुलेंस में पड़े मरीज और उसके ड्राइवर तथा एक अन्य की मौत हो गई है।
मरने वालों में केवल मरीज और ड्राइवर की ही अभी तक पहचान हो सकती है, महिला और एंबुलेंस सवार एक अन्य व्यक्ति कि अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने चारों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।