अमरनाथ यात्रा एक अगस्त से बालटाल मार्ग से फिर होगी शुरू
यात्रा शुक्रवार को एकमात्र बालटाल मार्ग से फिर से शुरू होगी।;
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में हो रही लगातार बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा गुरुवार को लगातार दूसरे दिन पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों से स्थगित रहेगी। यात्रा शुक्रवार को एकमात्र बालटाल मार्ग से फिर से शुरू होगी।
कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा, "हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण श्री अमरनाथ जी यात्रा मार्ग के पहलगाम मार्ग पर तत्काल मरम्मत एवं रखरखाव कार्य की आवश्यकता है। यात्रा एक अगस्त से बालटाल मार्ग से जारी रहेगी।"
उल्लेखनीय है कि 30 जुलाई को लगातार बारिश के कारण बालटाल एवं चंदनवारी/नुन्वान दोनों आधार शिविरों से यात्रा स्थगित कर दी गई थी। इस वर्ष अब तक 3.93 लाख से अधिक यात्री श्री अमरनाथजी की पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं।