अलर्ट सेना ने बॉर्डर पर पाक घुसपैठिए को किया ढेर- कच्छ में भी पकड़ा...

बॉर्डर पार कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठिए को जवानों ने मार गिराया है।;

Update: 2025-05-24 08:53 GMT

नई दिल्ली। भारत की सीमा में घुस रहे पाकिस्तानी घुसपैठिए को अलर्ट सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने ढेर कर दिया है। यह कार्यवाही उस समय की गई जब इंटरनेशनल बॉर्डर कर रहे व्यक्ति को रुकने को कहा गया, लेकिन जब वह नहीं रुका तो जवानों को गोलियां चलानी पड़ी।

शनिवार को सीमा सुरक्षा बल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि गुजरात के बनासकांठा जनपद में बॉर्डर पार कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठिए को जवानों ने मार गिराया है।

सीमा सुरक्षा बल के जवानों की ओर से यह कार्रवाई 23 मई की रात उस समय की गई जब बनासकांठा जनपद में बॉर्डर पर तैनात जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को इंटरनेशनल बॉर्डर पार करते हुए देखा।

व्यक्ति को रुकने को कहा गया, लेकिन वह रुकने के बजाय तेजी दिखाते हुए भारतीय सीमा में घुसने लगा। इस पर हरकत में आए सीमा सुरक्षा बल के जवानों को गोलियां चलानी पड़ी।

उधर एटीएस द्वारा गुजरात के कच्छ में की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे सहदेव सिंह गोहिल को भी अरेस्ट किया गया है।

गिरफ्तार किए गए सहदेव ने कच्छ सीमा के संवेदनशील इलाकों की तस्वीर पाकिस्तान भेजी थी।Full View

Tags:    

Similar News