अलकनंदा में उफान-पानी में डूबे मकान-लैंडस्लाइड से बदरीनाथ हाईवे बंद

उधर केदारनाथ यात्रा के पडाव गौरीकुंड में हुए लैंडस्लाइड के बाद रूट पूरी तरह से ब्लॉक हो गया है।;

Update: 2025-07-04 04:33 GMT

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से अलकनंदा अब पूरे उफान पर है। नदी किनारे स्थित मकान पानी में डूब गए हैं। केदारनाथ यात्रा के गौरीकुंड पड़ाव में लैंड स्लाइड के बाद रूट ब्लॉक हो गया है, उधर बदरीनाथ हाईवे पर भी हुए लैंड स्लाइड की वजह से रास्ता बंद हो गया है।

शुक्रवार को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग इलाके में लगातार हो रही बारिश की वजह से अलकनंदा में इस कदर तूफान आया है कि इसके किनारे स्थित मकान पानी में डूब गए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ तथा अन्य राहत टीमों ने मकानों में रहने वाले लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।


उधर केदारनाथ यात्रा के पडाव गौरीकुंड में हुए लैंडस्लाइड के बाद रूट पूरी तरह से ब्लॉक हो गया है। बदरीनाथ हाईवे पर भी ऐसे ही हालात बने हुए हैं, नंदप्रयाग और भनेरपानी के पास लैंडस्लाइड होने की वजह से रास्ता बंद हो गया है।


बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग और भनेरपानी के पास पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण रास्ता बंद हो गया है। प्रशासन ने चार धाम की यात्रा पर आए श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह सुरक्षित स्थानों पर रुके रहे और जब तक रास्ता पूरी तरह से साफ नहीं हो जाए, उस वक्त तक वह यात्रा नहीं करें। प्रशासन ने कहा है कि मलबा हटाने का काम लगातार जारी है।Full View

Similar News