आजम खान की रिहाई पर बोले अखिलेश- आज खुशी का दिन- सरकार आई तो..
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर आजम खान के खिलाफ दर्ज सारे मुकदमे खत्म किए जाएंगे।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान की 23 महीने बाद जेल से हुई रिहाई के उपरांत सपा मुखिया ने अपनी प्रतिक्रिया में आज का दिन समाजवादियों के लिए खुशी का होना बताया है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर आजम खान के खिलाफ दर्ज सारे मुकदमे खत्म किए जाएंगे।
मंगलवार को सीतापुर की जेल से 23 महीने बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद राजम खान की हुई रिहाई के बाद अपनी प्रतिक्रिया में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अदालत को धन्यवाद देते हुए कहा है कि यह समाजवादी उपयोग के लिए खुशी का दिन है।
उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर का कि एक अधिकारी जिसको एक्सटेंशन पर एक्सटेंशन मिला है उस अधिकारी ने मोहम्मद आजम खान को परेशान किया है।
अखिलेश यादव ने कहा है कि हमें न्याय की उम्मीद थी। उन्होंने ऐलान किया कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर मोहम्मद आजम खान के खिलाफ दर्ज सारे मुकदमे खत्म किए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि मोहम्मद आजम खान समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में रहे हैं, आजम खान नेताजी के साथ से और हमें उनका अभी तक पूरा सहयोग मिला है।