अकाल तख्त साहिब ने शिक्षा मंत्री को सुनाई यह सजा- बोले मुझे मंजूर

शिक्षा मंत्री को श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से सजा का ऐलान कर दिया गया है।;

Update: 2025-08-06 06:52 GMT

अमृतसर। पंजाब के भाषा विभाग की तरफ से जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी दिवस पर नाच गाने का कार्यक्रम कराने को लेकर पांच सिंह साहिबानो के समक्ष पेश होकर अपनी गलती स्वीकार करने वाले पंजाब के शिक्षा मंत्री को श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से सजा का ऐलान कर दिया गया है।

बुधवार को अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में सिखों की सर्वोच्च संस्था श्री अकाल तख्त साहिब के सामने पेश हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को सजा का ऐलान कर दिया गया है।

24 जुलाई को पंजाबी भाषा विभाग की तरफ से जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में श्री गौर गुरु तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी दिवस पर नाच गाने के कार्यक्रम को लेकर उन्होंने पांच सिंह साहिबानो के सामने अपनी गलती स्वीकार की।

अकाल तख्त के जत्थेदार कुलदीप सिंह गडगज ने पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को सजा सुनाते हुए कहा कि अभी अमृतसर में गोल्डन टेंपल से गुरु के महल तक वह पैदल जाएंगे और यहां साफ सफाई करेंगे।

इसके बाद शिक्षामंत्री गुरुद्वारा कोठा साहिब पहुंचने से 100 मीटर पहले गाड़ी से उतर जाएंगे और यहां से गुरुद्वारा पैदल जाकर रास्ते में साफ सफाई करेंगे।

इसके बाद गुरुद्वारा पातशाही बाबा बकाला साहिब पहुंचने से 100 मीटर पहले वह गाड़ी से उतर जाएंगे और सड़कों को सही करेंगे।

इसके बाद शिक्षा मंत्री को दिल्ली में गुरुद्वारा शीशगंज साहिब और श्री आनंदपुर साहिब में शीशगंज साहिब गुरुद्वारा जाना पड़ेगा, दोनों स्थानों पर नतमस्तक होकर उन्हें 2 दिन तक जूता घरों में सेवा करनी होगी, साथ ही ₹1100 का प्रसाद चढ़ाकर वह अरदास करेंगे। इस पर मंत्री ने कहा कि मुझे सजा मंजूर है।Full View

Tags:    

Similar News