अंबाला और चंडीगढ़ में फिर बजे एयर रेड सायरन- कई अन्य शहरों में अलर्ट
एयर फोर्स स्टेशन से बजाए जा रहे सायरन की आवाज शहर भर में सुनी जा रही है।;
चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ तथा अंबाला में एक बार फिर से एयर रेड सायरन बज उठे हैं। एयर फोर्स स्टेशन से सायरन सुने जाने के बाद शहर के सभी लोगों को अपने घरों के भीतर रहने की सलाह दी गई है।
शुक्रवार को पाकिस्तान के साथ चल रही जंग के बीच चंडीगढ़ और अंबाला में सवेरे से एयर रेड सायरन बज रहे हैं। चंडीगढ़ के एयर फोर्स स्टेशन से बजाए जा रहे सायरन की आवाज शहर भर में सुनी जा रही है।
स्थानीय प्रशासन ने सक्रिय होते हुए दोनों शहरों के सभी लोगों को सलाह दी है कि वह अपने घरों के भीतर ही निकले और बेहद जरूरी काम होने पर अपने घरों से बाहर आए।
चंडीगढ़ और अंबाला में बज रहे सायरन के बीच पटियाला, फिरोजपुर, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन में भी अलर्ट जारी करते हुए पब्लिक से अपने घरों के भीतर रहने को कहा गया है।
हिदायत दी गई है कि बेहद जरूरी काम होने पर ही नागरिक अपने घरों से बाहर निकले। जालंधर में भी अलर्ट की स्थिति है और पटियाला प्रशासन का कहना है कि यहां अलर्ट की स्थिति फिलहाल नहीं है लेकिन लोगों के लिए घरों के भीतर रहना ही ज्यादा बेहतर रहेगा।