एयर इंडिया की फ्लाइट की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग

इंटरनेशनल फ्लाइट की वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है।;

Update: 2025-06-18 06:32 GMT

वाराणसी। इंडोनेशिया से उड़ान भरने के बाद राजधानी दिल्ली आ रही एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट की वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है।

गुजरात के अहमदाबाद में बीते दिनों एयर इंडिया की फ्लाइट के क्रैश होने के बाद अब इंडोनेशिया से उड़ान भरने के बाद 187 पैसेंजर को लेकर भारत की राजधानी दिल्ली आ रही एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट की मंगलवार की देर शाम वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है।

बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने की वजह से फ्लाइट को दिल्ली एयर स्पेस में कई चक्कर लगाने पड़े थे, काफी देर तक हवा में मंडराने के बाद विमान में ईंधन कम होने लगा था।

इसके बाद फ्लाइट कंट्रोल कर रहे पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क स्थापित करते हुए विमान की वैकल्पिक लैंडिंग की परमिशन मांगी।

एयर कंट्रोलर ट्रैफिक से मंजूरी मिलने के बाद एयर इंडिया की इस फ्लाइट को वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया, एयरपोर्ट पर लैंडिंग पूरी तरह से सफल और सुरक्षित रही।

सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए विमान में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। तकरीबन 2 घंटे से अधिक समय तक सभी पैसेंजर विमान के भीतर की बैठे रहे।Full View

Tags:    

Similar News