एयर इंडिया की फ्लाइट पक्षी से टकराने के बाद की गई कैंसिल- बेंगलुरु..
एयर इंडिया की विजयवाड़ा से चलकर बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा है।
विजयवाड़ा। एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के साथ एक बार फिर से हादसा हो गया है। विजयवाड़ा से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट को अचानक से कैंसिल करना पड़ा है। प्लेन जब यात्रियों को लेकर रनवे पर टैक्सी कर रहा था, ठीक उसी वक्त एक पक्षी विमान से जा टकराया।
बृहस्पतिवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की विजयवाड़ा से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट को अचानक से कैंसिल करना पड़ा है। उड़ान भरने के लिए जब पैसेंजर लेकर प्लेन रनवे पर दौड़ रहा था उसी वक्त एक पक्षी विमान से जा टकराया। इसी के चलते एयर इंडिया की विजयवाड़ा से चलकर बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा है।
एयरलाइंस अधिकारी के अनुसार उड़ान भरने के लिए रनवे पर टैक्सी करते समय एक चील प्लेन के अगले हिस्से से टकरा गई थी। उन्होंने बताया है कि कैंसिल की गई फ्लाइट के यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।