ड्यूटी के दौरान अग्निवीर का बलिदान- वीर जवान की शहादत को सलाम
सियाचिन इलाके में ड्यूटी के दौरान अग्निवीर की शहादत हो गई है।;
नई दिल्ली। सियाचिन इलाके में ड्यूटी के दौरान अग्निवीर की शहादत हो गई है। जनरल ऑफिसर कमांडिंग एवं सभी रैंक ने अग्निवीर के बलिदान को सलाम किया है।
लद्दाख के सियाचीन क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे अग्निवीर सैनिक अरुण की शहादत हो गई है। मंगलवार को इंडियन आर्मी की ओर से सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर इस बाबत जानकारी देते हुए अपने संदेश में लिखा गया है कि फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के जनरल आफिसर कमांडिंग एवं सभी रैंक अग्निवीर अरुण और उनकी शहादत को सलाम करते हैं, जिन्होंने 18 अगस्त 2025 को लद्दाख के सियाचीन में ड्यूटी के दौरान अपना बलिदान दिया है।
दुख की इस घड़ी में हम अरुण और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।