पहलगाम हमले के बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को मिली धमकी

इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी।;

Update: 2025-04-24 05:56 GMT

नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर में चल रही भारी हलचल के बीच अब टीम इंडिया के गौतम गंभीर को धमकी दी गई है। ईमेल के माध्यम से ISIS कश्मीर की ओर से दी गई धमकी के बाद गौतम गंभीर और परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है।

बृहस्पतिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर को धमकी दिए जाने की जानकारी मिल रही है। खबर है कि टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को ईमेल के माध्यम से ISIS कश्मीर के नाम से धमकी दी गई है।

धमकी मिलने के बाद गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस को इस मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों से अपील की थी कि उन्हें और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को धमकी दी गई है। वर्ष 2021 में भी सांसद रहने के दौरान गौतम गंभीर को इसी तरह का एक ईमेल भेज कर धमकी दी गई थी। अप्रैल 2022 में भी कथित तौर पर गौतम गंभीर को धमकी भरे दो ईमेल मिले थे।

उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया के कोच एवं पूर्व भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने भारत से जवाबी कार्रवाई की डिमांड उठाई थी।

एक्स पर की गई पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि पीड़ित परिवारों के लिए मैं प्रार्थना करता हूं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी। भारत हमला करेगा।Full View

Tags:    

Similar News