पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सवा लाख के इनामी बदमाश को किया को किया अरेस्ट

STF और जिले की पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सवा लाख के इनामी बदमाश को किया अरेस्ट;

Update: 2025-08-23 04:16 GMT

मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पुलिस एवं एसटीएफ मेरठ की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 01 अन्तर्राज्यीय शातिर / वांछित लुटेरे एवं 1.25 लाख रुपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त को घायलवस्था में गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से लूटे गए 2500 रुपये , 01 वीवो मोबाईल, 01 मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद किए गए। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु जनपद मुजफ्फरनगर से 01 लाख रुपये एवं दिल्ली से 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।


गौरतलब है अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन भानु भास्कर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक सहारनपुर अभिषेक सिंह के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी राजू कुमार साव एवं प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी दिनेश चंद बघेल के नेतृत्व में नई मण्डी पुलिस एवं एसटीएफ मेरट की संयुक्त टीम द्वारा बागोंवाली चौराहा पर चेकिंग की जा रही थी । तभी कुछ देर पश्चात सिसौना की तरफ से 01 मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो रुके नहीं तथा वापस पीछे मुड़कर भागने लगे । बदमाश होने के शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो सिसौना रजवाहे की पुलिया के पास तीव्र गति होने के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी जिस पर उक्त दोनो व्यक्ति मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे ।

पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा पुनः पुलिस टीम पर फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश रवि पुत्र सुरेश निवासी निवासी मौहल्ला भगवानपुरी कस्बा व थाना दौराला जनपद मेरठ (बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है ) घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश मौके से भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिंग की जा रही है । घायल / गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लुटे गए 2500/- रुपये, 01 मोबाईल, 01 आधार कार्ड, 01 मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं । घायल / गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,गिरफ्तार अभियुक्त रवि उपरोक्त द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में बताया गया कि हम तीनों (रवि, सन्नी व अरविन्द) द्वारा माह फरवरी में दिल्ली में 01 व्यक्ति को गोली मारकर 4.5 लाख रुपये लूटे गए थे तथा माह मार्च में थानाक्षेत्र कंकरखेड़ा, मेरठ से 01 बुलेट मोटरसाइकिल लूटी गयी थी । उसी बुलेट मोटरसाइकिल से हम तीनों द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में भूसा व्यापारी से 11 लाख रुपये लूटे गए थे तथा दिनांक 20/21.08.2025 की रात्रि को 01 व्यक्ति से मोबाईल, नगदी व स्पलेण्डर मोटरसाइकिल लूटी गयी थी । आज हम पुनः इसी लूटी गयी स्पलेण्डर मोटरसाइकिल से कोई घटना करने की फिराक में थे कि पुलिस ने पकड़ लिया ।

दरअसल दिनांक 18.04.2025 को प्रवीण कुमार पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मखियाली थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया था कि वह न्यू बिंदल पेपर मिल में भूसा सप्लाई का काम करता है । दिनांक 18.04.2025 की सुबह मोटरसाइकिल सवार 03 बदमाशों द्वारा प्रवीण कुमार को पिस्टल दिखाकर 11लाख रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गए । प्रवीण कुमार द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पर मु0अ0सं0 199/2025 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।


इसके अतिरिक्त दिनांक 21.08.2025 को शमशाद पुत्र लियाकत निवासी नियाजुपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि रात्रि में 02 अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा पिस्टल दिखाकर शमशाद का पर्स जिसमें 4500 रु0 व आधार कार्ड, अन्य जरुरी कागजात व वीवो कम्पनी का 01 मोबाईल लूटकर भाग गए । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर मु0अ0सं0 404/025 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । उच्चाधिकरीगण उपरोक्त दोनों घटनाओं के सफल अनावरण एवं अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना नई मण्डी पर पुलिस टीमें गठित की गयीं थी । गठित टीमों द्वारा घटनाओं की गहनता से जांच करते हुए घटनास्थल के आसपास एंव अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे आदि चेक किए गए जिसके आधार पर मु0अ0सं0 199/2025 धारा 309(4) बीएनएस में अभियुक्तगण 1. सन्नी पुत्र कवंरवीर निवासी रैदासपुरी कस्बा व थाना दौराला जनपद मेरठ, 2. रवि पुत्र सुरेश निवासी मौहल्ला भगवानपुरी कस्बा व थाना दौराला जनपद मेरठ , 3. अरविन्द पुत्र रामवीर निवासी मौ0 ब्रहमपुरी कस्बा व थाना दौराला जनपद मेरठ के नाम प्रकाश में आये । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा दिनांक 24.04.2025 को 25000/-(प्रत्येक पर) का पुरस्कार घोषित किया गया था । थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा दिनांक 18.05.2025 को दौराने पुलिस मुठभेड़ 25 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त सन्नी उपरोक्त को गिरफ्तार कर उक्त घटना का सफल अनावरण किया तथा अभियुक्त के कब्जे से लुटे गए 38 हजार रुपये, 01 मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद किए गए थे । इसी क्रम में थाना केशवपुरम, दिल्ली पुलिस द्वारा दिनांक 18.05.2025 को 50 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त अरविन्द उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया तथा थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अभियुक्त अरविन्द को पीसीआर पर लेकर अभियुक्त की निशादेही से लूटे गए 17500/- रुपये, व अवैध शस्त्र बरामद किए गए थे ।

मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में नई मंडी इंस्पेक्टर दिनेश चन्द , मोहित सिहं चौकी प्रभारी टी0पी0 नगर, अनिल कुमार तोमर चौकी प्रभारी, कॉन्स्टेबल रोहित कुमार, कुलदीप कुमार, प्रियांक कुमार, पवन कुमार , चालक सन्दीप कुमार थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर, एसटीएफ यूनिट के इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार, दरोगा अरुण कुमार हैड कॉन्स्टेबल आकाश दीप, भूपेन्द्र सिहं, चालक दीपक कुमार शामिल रहे ।Full View

Tags:    

Similar News