टक्कर के बाद ट्रक व कैंटर में लगी आग- कैंटर ड्राइवर आग में जिंदा जला

उधर घायल हुए ट्रक चालक और क्लीनर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;

Update: 2025-05-20 10:11 GMT

आगरा। सड़क पर खड़े ट्रक के साथ पीछे से हुई कैंटर की टक्कर में दोनों गाड़ियों में आग लग गई। इस हादसे में कैंटर चालक गाड़ी में लगी आग में जिंदा ही जल गया। आग बुझाने के बाद ड्राइवर की केवल हड्डियां ही हाथ लगी है।

मंगलवार की सवेरे आगरा- ग्वालियर हाईवे पर सेंथिया पेट्रोल पंप के पास हुए हादसे में सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार के साथ आ रहे कैंटर ने टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस दौरान हुए जोरदार धमाके के बाद ट्रक और कैंटर में तुरंत आग लग गई।


हादसे के बाद मची चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ट्रक के भीतर फंसे चालक और क्लीनर को किसी तरह बाहर निकाल लिया। उधर कैंटर का ड्राइवर टक्कर के बाद स्टेरिंग में फंस गया।

आग लगने के बाद वह बचाव बचाव चिल्लाने लगा, स्थानीय लोग उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन उसी समय तेज धमाकों के साथ कैंटर में लगी आग की वजह से उसके टायर फटने लगे।

यह देखकर लोगों के कदम जहां के तहत रुक गए और वह पीछे की तरफ हटने लगे। इस दौरान कैंटर चालक गाड़ी में लगी आग में जिंदा ही जल गया।

तकरीबन 3 घंटे तक कैंटर के साथ चालक भीतर ही जलता रहा। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ियों में लगी आग पर काबू पाया है।

आग बुझाने के बाद कैंटर चालक की केवल हड्डियां ही हाथ लग सकती है। पुलिसकर्मी उन हड्डियों को पोलीथीन में भरकर ले गए हैं।

उधर घायल हुए ट्रक चालक और क्लीनर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Full View

Tags:    

Similar News