हरिद्वार, बाराबंकी के बाद अब छोटी काशी गोला मंदिर मार्ग पर भगदड़

इलाके के सभी स्कूल कॉलेज कांवड़ियों के विश्राम के लिए खोल दिए गए हैं।

Update: 2025-07-28 04:49 GMT

गोला गोकर्णनाथ। उत्तराखंड के हरिद्वार के मनसा देवी और बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ की घटना के बाद अब छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ मंदिर मार्ग पर भगदड़ मचने का मामला सामने आया है। रविवार की रात के आखिरी पहर में कांवड़ियों में मची भगदड़ से अफरातफरी माहौल हो गया। भगदड़ में फंसकर दो महिलाएं मामूली रूप से जख्मी हुए हो गई, सक्रिय हुई पुलिस ने तुरंत हालातों को सामान्य कर लिया।

सोमवार को श्रावण मास के तीसरे सोमवार को बड़ी संख्या में कांवड़िया छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे हैं।

कावड़ियों के यह जत्थे रविवार की रात तकरीबन 1:00 बजे गोला के चौराहे पर पहुंच गए थे, लेकिन उस समय मंदिर के कपाट बंद थे, इस वजह से पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर सभी कांवड़ियों को चौराहे पर ही रोक कर रखा था, मंदिर के कपाट खुलने का समय सामान्य तौर पर तड़के 3:00 बजे का है, लेकिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने रात 1:30 बजे ही श्री गोला गोकर्णनाथ मंदिर के कपाट खुलवा दिए थे।

कपाट खुलने की जानकारी मिलते ही श्रद्धालुओं में एक दूसरे से पहले मंदिर में पहुंचने की होड़ के चलते भगदड़ मच गई। कांवड़ियों की इसी भगदड़ में फंसकर कई लोग जमीन पर गिर गए।

स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और बैरियर पर कांवड़ियों को रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक दी, काफी देर की मशक्कत के बाद हालात सामान्य हो सके। भगदड़ में दबकर जख्मी हुई दो महिलाओं को पुलिस ने बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया।

सोमवार को गोला में कांवड़ियों की भारी भीड़ और हालातों को देखते हुए पूरे जिले का पुलिस फोर्स मंदिर परिसर में लगा दिया गया है। इलाके के सभी स्कूल कॉलेज कांवड़ियों के विश्राम के लिए खोल दिए गए हैं।

पुलिस और प्रशासन ने व्यवस्था बनाने के लिए गोला में आने और जाने वाले सभी वाहनों पर प्रतिबंध लागू कर दिया है।

Tags:    

Similar News