चौतरफा हुई जग हंसाई के बाद दोबारा से पाक ने चौकियों पर झंडे लगाए
अमेरिका से यह अपील पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ द्वारा की गई है।;
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर किए गए कायराना आतंकी हमले के बाद भारत की गतिविधियों को देखकर दहशत में आए पाकिस्तान ने अब चौतरफा हुई जग हंसाई के बाद बैक फुट पर आते हुए अपनी चौकियों पर एक बार फिर से झंडे लगा दिए हैं।
बृहस्पतिवार को पाकिस्तान की ओर अपने इलाके की चौकियों पर एक बार फिर से अपने झंडे लगा दिए गए हैं। बीते दिन पाकिस्तान ने पहलगाम हमले के बाद भारत में चल रही जवाबी कार्यवाही के डर से अपनी चौकियों पर लगे झंडा हटा लिए थे और इन चौकियों को खाली भी कर दिया था।
जिसके चलते मामला उजागर होने के बाद पाकिस्तान की चारों तरफ जग हंसाई होने लगी थी।
इस बीच पाकिस्तान ने पहलगाम हमले के बाद भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई की बाबत अमेरिका से मदद मांगते हुए कहा है कि वह भारत पर जिम्मेदारी से पेश आने और बयान बाजी कम करने का दबाव बनाए।
अमेरिका से यह अपील पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ द्वारा की गई है।