दो ट्रकों की टक्कर के बाद 1 ट्रक में लगी आग- ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत

पुलिस ने दोनों ट्रकों को सड़क किनारे कराकर यातायात को सुचारु किया है।;

Update: 2025-05-15 11:13 GMT

लखनऊ। राजधानी के चिनहट इलाके में मौरंग लदे दो ट्रकों की आपस में हुई जोरदार टक्कर के बाद एक ट्रक में आग लग गई। आग में फंसने से ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई है। झुमसे क्लीनर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने ट्रक में लगी आग पर काबू पाया है। लेकिन ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गया है।

बृहस्पतिवार को राजधानी के चिनहट इलाके के फैजाबाद रोड पर सेमरा मोड़ के पास हुए हादसे में मौरंग लादकर ला रहे दो ट्रकों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई, यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि जोरदार धमाके के बाद एक ट्रक में आग लग गई।

इस दौरान ट्रक ड्राइवर राजेंद्र पुत्र विजय प्रताप निवासी माधोपुर थाना वजीरगंज जनपद गोंडा को समय रहते ट्रक से बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका, जिसके चलते उसकी आग में जिंदा जलकर मौत हो गई है।

इस हादसे में बुरी तरह से झुलसे हेल्पर अंकित पुत्र अरविंद निवासी सिंहपुर थाना धानेपुर जनपद गोंडा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने ट्रक में लगी आग पर पानी बरसाते हुए उस पर काबू पाया है। बाद में पुलिस ने दोनों ट्रकों को सड़क किनारे कराकर यातायात को सुचारु किया है।Full View

Tags:    

Similar News